गौरव पारीक
स्मार्ट हलचल|जोबनेर में 331 वर्ष पश्चातआगामी नवंबर माह में होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारी शुरू होने के साथ आज भगवान के माता-पिता की नाम की घोषणा परम पूज्य आचार्य गुरुवर 108 श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि 108 श्री आदित्य सागर जी ने सभी फार्मो को जांच करके तय किया
मुनिश्री ने मुरलीपुरा के रहने वाले जोबनेर के निवासी और हाल प्रवासी जयपुर सुरेश बड़जात्या एवं उनकी धर्मपत्नी सुरग्यानी देवी को भगवान के माता-पिता बनने का आशीर्वाद दिया
जोबनेर जैन समाज के सदस्यों ने सुरेश बड़जात्या का माल्यार्पण कर और स्वागत करके सम्मान किया एवं अनुमोदना की
आज पंडित महावीर प्रसाद जैन मोंटू tholiya विनोद बड़जात्या उर्फ मीठा जी विनोद गांधी मानक सेठी अमित जैन गौरव बड़जात्या मुकेश पाटनी प्रमोद बड़जात्या अजय बड़जात्या आदि लोगों उपस्थित रहे


