भीलवाड़ा । आए दिन जिले में कही न कही पंच पटेलो द्वारा समाज से बहिष्कृत कर परिवारों का हुक्का पानी बंद करने जैसे मामले देखने को मिल रहे है । अब एक नए मामले में पंचो को एक परिवार को समाज से बहिष्कृत करने और दंड राशि वसूलना भारी पड़ गया है कोटड़ी थाना पुलिस ने इस मामले में 22 पंचों को गिरफ्तार किया है । कोटड़ी थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया की जहाजपुर क्षेत्र में माली समाज के पंच पटेलो पर समाज से बहिष्कृत करने और दंड राशि वसूलने का मामला दर्ज किया था । जिस पर कार्यवाही करते हुए 22 पंचों को गिरफ्तार किया है ।