भीलवाड़ा । अखिल राजस्थान सर्व ब्राह्मण महासभा प्रदेश कार्यालय भीलवाड़ा मे युवा प्रदेश अध्यक्ष पद पर राकेश पंचोली की नियुक्ति हुई है । अखिल राजस्थान सर्व ब्राह्मण महासभा प्रदेश कार्यालय भीलवाड़ा मे युवा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए राकेश पंचोली को विधिवत मंत्रोचार के साथ सर्व ब्राह्मण प्रदेश अध्यक्ष मनोज की गोठेवाला की अध्यक्षता मे प्रदेश महामंत्री ब्रजेश पारीक ने घोषणा की, इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा,जिला अध्यक्ष शम्भू पारीक, शहर अध्यक्ष गोपाल पारीक,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिट्टू जीत शर्मा, शहर महामंत्री ऋषिराज शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष कनेह्यालाल शर्मा,अमित व्यास, उम्मेद शर्मा,पुखराज जोशी, प्रहलाद राय चोटियां, सत्यनाराय व्यास, गोपाल, मुकेश त्रिपाठी, रोहित शर्मा, उमेश शर्मा, सुशील जोशी, वैभव पंचोली, गोपाल जोशी, उदयभान पारीक मौजूद रहे | वहां मौजूद सभी परशुराम बन्धुयों ने राकेश पंचोली को बधाई शुभकामनायें दीं और आशा करि कि वे नए दायित्व को निभाए और जल्द अपनी कार्यकारिणी घोषित कर समाज और संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाये |


