ब्यावर। स्मार्ट हलचल|राजकीय जैन गुरुकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय के पीछे स्थित मधुकर नगर, चौधरी कॉलोनी, सूरज कॉलोनी, पूनम कॉलोनी, मिश्रा कॉलोनी व साकेत नगर के गणमान्य नागरिकों की बैठक में पंचशील संयुक्त विकास समिति का गठन किया गया।
बैठक में कॉलोनियों में सफाई, सुरक्षा, हरियाली एवं फेसिलिटी एरिया में बगीचा विकसित करने, औषधीय व फलदार पौधे लगाने तथा तीज-त्योहार सामूहिक रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाने की योजना भी बनी।
सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारी इस प्रकार हैं—
मुख्य संरक्षक: शंकर सिंह भाटी
अध्यक्ष: सुनील चौहान
वरिष्ठ उपाध्यक्ष: जीवनलाल प्रजापत
उपाध्यक्ष: अनिल कुमार सोलंकी
सचिव: भीकमचंद परिहार
मुख्य कार्यालय मंत्री: रघुवीर सिंह चौहान
कोषाध्यक्ष: हरि सिंह चौहान
मुख्य सलाहकार: सुरेश कुमार जड़िया
मीडिया प्रभारी: सुभाष चंद्र त्रिपाठी
बैठक में समिति का पंजीकरण, बैंक खाता संचालन व शेष पदों पर नियुक्ति का निर्णय भी लिया गया। अध्यक्ष सुनील चौहान ने सभी से सामूहिक सहयोग की अपील की।