Panchteerth Railway Line Gangapur
गंगापुर न्यूज़
स्मार्ट हलचल/राजस्थान की सबसे पुरानी रेल लाइन की मांग को लेकर रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका को ज्ञापन दिया गया जन चेतना -विकास सेवा संस्थान गंगापुर के सदस्य राम प्रसाद माली ने बतया कि 1976 में प्रथम बार तत्कालीन सहाडा रायपुर विधायक जवाहर मल जाट एवं गंगापुर नगर पालिका चेयरमैन रामपाल अग्रवाल द्वारा क्षेत्र में रेलवे लाइन की मांग की गई नाथद्वारा से टोडारायसिंह रेल लाइन की कुल दूरी 395 किलोमीटर है राजस्थान राज्य के शहरों के बीच की दूरियां 45 किलोमीटर कुल दूरी का 11 प्रतिशत कम होकर इस क्षेत्र में उपलब्ध महत्वपूर्ण खनिज पदार्थ मालगाड़ी की परिवहन व्यवस्था से 45 किलोमीटर दुरी कम होकर सस्ती दर पर कारखाने वालो को उपलब्ध होंगे यात्रा मैं भी समय की बचत के साथ किराया भी कम हो जाएगा इस परियोजना के लिए गंगापुर निवासी स्वर्गीय मदन लाल जी माहेश्वरी धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने अपनी उम्र के 33 वर्ष इस परियोजना के क्रियान्वयन हेतु समर्पित किए थे केंद्र सरकार की रेलवे लाइन के अब तक हुए सभी सर्वे में यह लाइन सबसे पुरानी होकर राजनीतिक इच्छा शक्ति के अभाव में दम तोड़े हुए हैं 1983 एवं 1993 में इस लाइन का दो बार सर्वे हो चुका है इस पर उस समय लगभग 1 करोड रुपए खर्च किया गया था 1976 से लेकर अब तक के रेल मंत्रियों ने बिना मेरिट एवं वरिष्ठता का ध्यान रखें सिर्फ अपने-अपने चुनावी क्षेत्रों को तवज्जो देकर भारत की ग्रामीण जनता के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार कर छलावा किया है जो निरंतर जारी है अगर सर्वे वाली मेरिट का कोई भी रेल मंत्री ध्यान रखते तो यह योजना अभी तक पेंडिंग नहीं रहती इतिहास में अधिकांश रेल मंत्री बिहार के होने से रेलवे डिब्बे के बनाने के कारखाने से रेलवे लाइन बिछाने के काम को अपने क्षेत्र में ले जाने में सफल रहे हैं परंतु इस बार रेल मंत्री राजस्थान से हैं अब देखना है कि भारतीय लोकतंत्र में यह विलंबित कार्य कब पूरा होता है
एक महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि इस बार केंद्र सरकार स्तर तक चार महत्वपूर्ण हस्तियां राजस्थान की होकर इस कार्य को अंजाम तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं यह हस्तियां सर्वप्रथम रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, क्षेत्र के महाराज श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजसमंद सांसद श्रीमती दिया कुमारी जी और भीलवाड़ा सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया है जो स्वयं उद्योगपति है संस्थान के नवरत्न मल हिरण ने बताया कि पांच तीर्थ स्थल इस मार्ग से जुड़ेंगे श्रीनाथजी नाथद्वारा ,अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय शाहपुरा ,श्री कल्याण जी डिग्गी मालपुरा ,गुरुद्वारा बाबा साहिब बागोर भीलवाडा ओर द्वारकाधीश मंदिर काकरोली मुख्य हैं ज्ञापन ने बताया कि पूर्व में यह योजना लागू हो जाती तो मीटर गेज को रेलवे को ब्रॉड गेज में बदलने का भार उठाना पड़ता देर आए दुरुस्त आए कि कहावत भी चरितार्थ हो रही है क्योंकि अब रेलवे लाइन ब्रॉड गेज में ही बननी है गोपाल जीनगर अमित शर्मा ने बताए कि पंच तीर्थ रेलवे लाइन के लिए व्यापक स्तर पर संघर्ष किया जाएगा क्षेत्र के सभी नागरिकों को जागरुक कर आंदोलन किया जाएगा ज्ञापन देने वालों में धर्मेंद्र गहलोत नगर पालिका उपाध्यक्ष संजय चौहान गोपाल जीनगर बंसीलाल रेगर अमित तिवारी जगदीश जाट गिरिराज शर्मा महावीर जैन राजन पवार शिव चंदेल रामसहाय सोमानी लादू लाल पिपलिया नंदकिशोर माली हीरालाल तेली बनवीर माली मुकेश गुर्जर कैलाश गुर्जर चिरंजीलाल शरीफ खान महावीर जैन और अनेक लोग मौजूद थे