पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचवटी में पुराने विवाद के चलते एक युवक के उपर करीब दर्जन भर युवकों ने लाठियों ओर सरियों से हमला कर दिया।हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल हेमेंद्र सिंह पिता महावीर सिंह निवासी शिवाजी नगर ने बताया की उसका काना ओड और कैलाश मीणा से पुराना विवाद चल रहा है जिसकी उसने पूर्व में भी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी बुधवार को वह अपने किसी कार्य से जा रहा था इसी दौरान काना ओड, कैलाश मीणा, सिंटू सहित 7 से 8 अन्य जने हाथो में लाठिया और सरिए लेकर आए और आते ही मेरे उपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।हमले में मेरे शरीर के विभिन्न हिस्सों पर काफी गहरी चोटे आई।
वही घायल युवक का जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में इलाज जारी है । हमले की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची और घायल युवक से घटना क्रम की जानकारी ली।पुलिस ने पीड़ित युवक के पर्चे बयान के आधार पर मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू की ।