सर्प के काटने से एक बुजुर्ग की मौत
मुकेश कुमार बैरवा
पंडेर– 13 जनवरी उपतहसील पंडेर थाना क्षेत्र के जामोली ग्राम में खेत पर कार्य करने गए एक बुजुर्ग की सर्प के काटने से मौत हो गई।
पंडेर थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया हैं कि मंगलवार शाम को थाना क्षेत्र के जामोली निवासी सुलेमान खान पिता रोशन खान अपने खेत पर पिलाई का कार्य करने हेतु शाम को गया था। जो सुबह तक वापस घर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने खेत पर जाकर ढूंढा। जहां पर 65 वर्षीय बुजुर्ग बेहोश हालत में मिला। जिसको परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर जामोली सरपंच देवराज गुर्जर भी मौजूद रहें। चिकित्सालय में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पंडेर थाने में मर्ग दर्ज कर जांच जारी हैं।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |