मकर सक्रांति पर पंडेर दौलपुरा बालाजी के लगाया भोग, भक्तजनों ने खेला सितोलिया
मुकेश कुमार बैरवा
पंडेर:- 14 जनवरी उपतहसील पंडेर स्थित श्री दौलपुरा बालाजी मंदिर परिसर में आज गुरुवार को श्री दौलपुरा बालाजी के युवा भक्तों द्वारा मारदड़ी सितोलिया खेला गया और पतंग उड़ाने का लुफ्त लिया गया। मकर सक्रांति के अवसर पर श्री दौलपुरा बालाजी के शाम को आरती के समय 6:15 बजे खीर का भोग लगाया गया।
इस अवसर पर श्री बजरंग रामलीला कला मंडल अध्यक्ष भागचंद टेलर, श्री दौलपुरा बालाजी विकास समिति सदस्य मुकेश कुमार जाट, बाबूलाल पाराशर, भंवरलाल गुजराती, रामप्रसाद माली, योगेश कुमार सुखवाल, अनिल सोनी, संपत कुमार कंठ, अरविंद कुमार दाधीच, महावीर प्रसाद चाष्टा, रामप्रसाद जाट, सुशील कुमार पहाड़िया, नरेंद्र कुमार साहू, विशाल कुमार सुखवाल, आयुष कुमार तिवाडी, विनोद कुमार साहू, बनवारी पाराशर, दिनेश कुमार लक्ष्कार, अमित कुमार सुखवाल, दीनबंधु तिवाडी विश्वास कुमार सुखवाल, महेंद्र कुमार खाती अनिल कुमार शर्मा, रमेशचंद्र भाट सहित रामायण पाठी मदनलाल वैष्णव, सत्यनारायण वैष्णव, रामराज वैष्णव, पुजारी सचिन वैष्णव उपस्थित रहें।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |