श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह करने वाले रामभक्तों का किया जोरदार स्वागत
मुकेश कुमार बैरवा
पंडेर:- 23 फरवरी जहाजपुर क्षेत्र के जामोली गांव में घर-घर श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह एकत्रित कर रहें रामभक्तों का सरपंच देवराज गुर्जर द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। 15 जनवरी से चल रहें समर्पण निधि कार्यक्रम में जब रामभक्तों द्वारा हर घर-घर मोहल्ले में जाकर श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धन का संग्रह कर रहे थे। तो इसी कड़ी में समाजसेवक भोजराज गुर्जर के घर श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए चंदा लेने पहुंचे राम भक्तों का माला पहनाकर, दुपट्टा ओढ़ा कर, श्रीफल भेंट कर स्वागत सत्कार किया। देवराज गुर्जर के द्वारा खुले मन से श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए केसरिया दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। परमेश्वर धाकड़ ने बताया कि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने आए बजरंग शर्मा, अंजनी कुमार शर्मा, सत्येंद्र पांचाल, राज कुमार धाकड़, चंद्रेश जोशी, ओम टांक, परमेश्वर सुथार, रमेश सुथार, दशरथ सोलंकी का हृदय की गहराइयों से स्वागत किया गया। इस मौके पर महेश शर्मा, मुकेश गुर्जर, सद्दाम हुसैन, रमेश गढ़वाल उपस्थित रहें।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |