ग्राम पंचायत पंडेर चढ़ती जा रही है अवैध अतिक्रमण की भेंट
स्मार्ट हलचल,गजानंद जोशी
पंडेर,क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को ग्राम पंचायत सचिव को ज्ञापन देकर अवगत करवाया साथ ही अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु अलग से ज्ञापन दिया ग्रामीणों ने बताया बागर वाला तालाब गुजरिया तालाब नया बस स्टैंड आदि कई जगहों पर नियम विरुद्ध अवैध अतिक्रमण हो रहे हैं वहीं कई जगह पर तो पक्के निर्माण भी हो गए हैं लेकिन लोगों की कई बार शिकायतों के बावजूद इन अतिकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है साथ ही अतिक्रमण भी नहीं हटाए गए हैं यही हाल पंडेर ग्राम के अन्य स्थानों का है फुलनगर बस्ती में कुछ दिन पूर्व अवैध अतिक्रमण की शिकायत लोगों ने ग्राम पंचायत में लिखित में दी थी इस पर ग्राम पंचायत ने खाना पूर्ति के लिए नोटिस जारी कर दिया लेकिन जमीनी कार्रवाई अभी तक नहीं हो पाई पंचायत प्रशासन के ठंडे रवैये से क्षेत्र मेंअवैध अतिक्रमण बे खोफ हो रहे हैं वहीं ग्राम पंचायत अवैध अतिक्रमण की भेंट चढ़ता जा रहा है ज्ञापन देने वालों में सुरेश कुमार माली बाबूलाल भाट अजय सुवालका हेमराज जाट गोविंद कुमार धोबी मोनू तांबी विक्की सोनी शंकर तेली आदि ग्रामीण मौजूद रहे,













