(मोहम्मद आज़ाद नेब)
जहाजपुर|स्मार्ट हलचल|पंडेर ग्राम पंचायत में सरपंच ममता मुकेश जाट को पद ग्रहण कराने को लेकर चल रहे विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। शुक्रवार को पत्नी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सरपंच पति मुकेश जाट टावर पर चढ़ गए थे। उन्हें नीचे उतारने के लिए स्थानीय प्रशासन ने 48 घंटे के भीतर पद ग्रहण कराने का लिखित आश्वासन दिया था। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
इसको लेकर आज सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र सिंह और मुकेश जाट ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता में उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खुली अवहेलना कर रही है और प्रशासनिक अधिकारी भी जनप्रतिनिधियों के इशारे पर काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पद ग्रहण को लेकर अभी तक किसी भी अधिकारी ने स्पष्ट स्थिति नहीं बताई है, जिससे आमजन में भारी नाराजगी है। आने वाले दिनों में ग्रामवासियों के साथ बैठक कर आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। यदि इस दौरान जनहानि होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
प्रशासन ने दी सफाई
इस मामले में उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा ने बताया कि राज्य सरकार ने पंडेर ग्राम पंचायत प्रकरण में हाईकोर्ट में अपील करने का निर्णय लिया है। इसके लिए जिला परिषद को निर्देश भेजे जाएंगे और उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।
वहीं, पंचायत समिति विकास अधिकारी सीताराम मीणा ने कहा कि इस प्रकरण में राज्य सरकार से मार्गदर्शन मांगा गया है, जो अब तक प्राप्त नहीं हुआ है।
ग्रामवासियों में बढ़ता रोष
लगातार अनदेखी और न्याय में देरी के चलते पंडेर ग्राम पंचायत के लोगों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि सरपंच को जल्द पद ग्रहण नहीं कराया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।