स्मार्ट हलचल/आज अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच के द्वारा कृष्णन मेनन भवन सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली में ग्राम पंचायत पंडेर सरपंच ममता मुकेश जाट का नेपाल के महामहिम उपराष्ट्रपति परमानंद झा,भूटान के कैबिनेट मंत्री लोकनाथ शर्मा,उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री, सांसद भैरूप्रसाद मिश्र,सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के वरिष्ठ वकील ए पी सिंह ,समरसता मंच के अध्यक्ष महावीर जी टोरडी, कुलदीप शर्मा के द्वारा समरसता मंच द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ के स्थापना दिवस पर 192 देशों के राष्ट्रीय ध्वजो के नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में पूरे भारत से ग्राम पंचायत में सर्वश्रेष्ठ विकासशील ओर जनता की सराहनीय सेवा में रहे सर्वश्रेष्ठ 51 सरपंचों का चयन किया गया ।
इसमें ग्राम पंचायत पंडेर सरपंच ममता मुकेश जाट शामिल था कार्यक्रम में श्री ममता मुकेश जाट का दुपट्टा,शोल,माला,प्रशस्तिपत्र व शील्ड देकर सेवा श्रीरत्न अवार्ड से सम्मानित किया सरपंच ममता मुकेश जाट ने कहा कि यह अवार्ड अपने क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद के फलस्वरूप लोगो की जनसेवा और ग्राम पंचायत पंडेर का एक इतिहास में लिखने वाला विकाश के लिए अवार्ड मिलने ओर सम्मानित होने का मौका मिला इस अवॉर्ड मिलने ओर सम्मानित होने पर सरपंच ममता मुकेश जाट ने अपने क्षेत्र की जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया।।