Pander Trade Board
महीने की अंतिम तारीख को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया दुकान खुली पाई जाने पर ₹1100 जुर्माना
मुकेश कुमार बैरवा
पंडेर,स्मार्ट हलचल/उप तहसील कस्बें में व्यापार मंडल के सयुक्त तत्वाधान में बागर के बालाजी मंदिर में आवश्यक बैठक आयोजित हुई। जानकारी के अनुसार शनिवार को व्यापार मंडल की आयोजित बैठक में सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से हर माह के अंतिम दिन को सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया। वहीं माह के अंतिम दिन को अति आवश्यक सेवाएं मेडिकल स्टोर,आटा चक्की,दूध डेयरी,चाय की होटल,सब्जी व फलों की दुकानेंआदि अति आवश्यक सामान की दुकानें ही खुली रहेगी।माह के अंतिम दिन को किसी भी दुकानदार के बाहर से आने वाले सामान को दुकान में रखने के बाद वापस तत्काल दुकान बंद करनी होगी।वहीं उस समय किसी भी प्रकार के सामान का लेन देन नहीं करेंगे।यदि माह के अंतिम दिन को दुकान खुली पाई जाने पर व्यापार मंडल के सदस्यों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए उस दुकानदार से 1100 सौ रुपए का जुर्माना वसूल कर बागर के बालाजी मंदिर के विकास में भेंट किया जायेगा।वहीं माह के अंतिम दिन को किसी दुकान के खुली पाई जाने की वीडियो फोटो सहित सूचना देने वाले व्यक्ति को101रुपए ईनाम भी दिया जायेगा।वहीं माह के अंतिम दिन को बड़ा त्यौहार के होने पर उस दिन सभी दुकानें खुली रहेगी।माह के अंतिम दिन को गांव में मौत हो जाने पर केवल संबंधित अति आवश्यक सामान ही दिया जायेगा। व्यापार मंडल के सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से सभी शर्ते व निर्णय लेकर बाजार बंद का आवाहन किया गया।