पंडेर:- 14 नवम्बर उपतहसील पंडेर कस्बें में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं द्वारा धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रघुनाथपुरा के भामाशाह राम सिंह मीणा ने 51 हजार रुपए डोनेट किए। प्रधानाचार्य रामकिशोर मीणा ने बताया कि गुरुवार को विद्यालय प्रांगण में भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्म जयंती पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। विद्यालय में बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने भाषण, कविता, गीत, हिंदी व इंग्लिश में स्पीच दी। छात्र छात्राओं को पारितोषिक दिए। मंच संचालन विजय चाष्टा ने किया। वहीं प्रधानाचार्य रामकिशोर मीणा की प्रेरणा से प्रेरित होकर रघुनाथपुरा के भामाशाह राम सिंह मीणा ने ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से विद्यालय विकास हेतु 51 हजार रुपए ऑनलाइन डोनेट किया। इससे पहले विद्यालय परिवार द्वारा भामाशाह का माला साफा पहनाकर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर भामाशाह राम सिंह मीणा ने कहा कि धन के अभाव में कोई भी गरीब बच्चा पढ़ाई शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। वहीं दानदाताओं को आयकर की धारा 80 G के तहत छूट प्राप्त हैं। विद्यालय परिवार ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया। इस दौरान समस्त विद्यालय स्टाफ सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहें।