पंडेर । शाहपुरा से जहाजपुर तक बनने वाली फोर-लेन सड़क का सर्वे चल रहा है। NHAI की डीपीआर के अनुसार पंडेर दो हिस्सों में काटा जा रहा है।यह कोई अफ़वाह नहीं है यह कागज़ों में दर्ज सच्चाई है।जहाजपुर कांग्रेस ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश जाट ने बताया।प्रस्ताव के अनुसार पंडेर पुराने बस स्टैंड पर लगभग 12 फीट ऊँची दीवारनुमा पुलिया बनेगी।जिसके दोनों तरफ पक्की दीवारें होंगी और बीच में मिट्टी भरी जाएगी।गाँव से रोपा रोड की ओर जाने के लिए मुख्य बस स्टैंड पर सिर्फ़ एक छोटा रास्ता दिया जाएगा।क्या इससे पंडेर का बाजार ज़िंदा रह पाएगा,इसका सीधा मतलब हे सैकड़ों दुकानदारों की रोज़ी-रोटी बंद गाँव दो टुकड़ों में बँट जाएगा।बच्चों,बुज़ुर्गों,महिलाओं का आना-जाना मुश्किल होगा।पंडेर की पहचान और अस्तित्व पर बड़ा संकट आ जाएगा वही जाट ने बताया पहले भी सड़क की ऊँचाई को लेकर हमने समय पर आवाज़ नहीं उठाई थी।आज तक उसका नुकसान झेल रहे हैं।कांग्रेस नेता जाट सहित ग्रामीणों की मांग है।पंडेर में फोर-लेन सड़क वर्तमान रोड लेवल पर ही बने।सड़क के दोनों ओर सर्विस रोड अनिवार्य रूप से बनाई जाए।पिलर आधारित पुल बनाकर ऊपर से फोर-लेन निकाली जाए।ताकि नीचे से रास्ता भी मिले बाजार और रोज़गार दोनों ही सुरक्षित रहें।इसके साथ ही कांग्रेस नेता जाट ने बताया पंडेर के जनप्रतिनिधि और विशेषकर भाजपा के बड़े नेताओं से भी मांग करते हैं कि वे राजनीति से ऊपर उठकर गाँव हित में खुलकर सामने आएँ और इस गलत कार्य का विरोध करें।


