इंजीनियर रवि मीणा
कोटा : स्मार्ट हलचल/सीमल्या के अटल सेवा केंद्र पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल योजना शिविर का आयोजन किया गया। अधिकारियों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी। सीमल्या के शिविर में पंचायत राज द्वारा लाभार्थियों को दो जॉब कार्ड, एक जन्म प्रमाण पत्र, एक विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र जारी किया गया। भाजपा नेता मुकुल नागर ने जानकारी देते हुए बताया इस दौरान शिविर प्रभारी दीगोद तहसीलदार प्रीतम कुमारी मीणा, सह प्रभारी राघवेंद्र सिंह खींची, सीमल्या सरपंच जितेंद्र मेघवाल, कानूनगो हेमराज पांचाल, प्रकाश कंवर, पीएचसी प्रभारी सौरभ नाटाणी, ग्रामविकास अधिकारी योगेंद्र गौतम, सीमल्या पटवारी चेतन मेघवाल, कृषि अधिकारी मारुति द्विवेदी, कनिष्ठ सहायक त्रिलोक गोचर सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे। सीमल्या सरपंच जितेंद्र मेघवाल ने आभार व्यक्त किया। सीमल्या, गढ़ेपान, रेलगांव शिविर में कोटा सीएमएचओ डॉ. नरेंद्र नागर ने सेवाओं की जानकारी ली व टारगेट पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ डॉ राजेश सामर , डीपीएम नरेंद्र वर्मा भी मौजूद रहे। शिविर के दौरान टीबी मरीजों को निक्षय मित्र योजना के तहत पोषण किट भी दिए गए। शिविर में 3 निश्चय मित्र बनाए गए।अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का आयोजन हुआ। इस मौके पर सिमलिया सरपंच जितेन्द्र मेघवाल, युवा नेता मनोज तिवारी, देशराज नागर, सत्य प्रकाश, किशन, आदि मौजुद रहे!


