स्मार्ट हलचल टोंक/3 जुलाई को टोंक के पालड़ा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर आयोजित हुआ
जिसमें नवाबपुरा,तालिबपुरा,मोहम्मद नगर आदि गांवों के किसानों ने शिविर में आये वन विभाग प्रतिनिधि को क्षेत्रीय वन अधिकारी के नाम किसानों ने ज्ञापन दिया।सीताराम मीना ब्लाक अध्यक्ष ने बताया जंगली सुअरों से किसानों की बोई गई फसल को चौपट कर रहे जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा आने वाले समय में परिवार पालने में परेशानी होने वाली है।ज्ञात रहे किसानो पूर्व में भी कई बार जिला कलेक्टर और ट्रैक्टर द्वारा घेराव कर आंदोलन किया जा चुका है उसके बावजूद भी जिला प्रशासन और जिला क्षेत्रीय वन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।पशु पालन विभाग के डांस अशोक सेन बताया कि पंचायत स्तर पर कांजी हाउस जगह होती है पंचायत स्तर पर आवारा जानवरों को रखा जाता है।यह पंचायत की ज़िम्मेदारी है समाधान नहीं हुआ तो आगे किसानों को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे ज्ञापन देने वाले में हेमराज,राकेश,राजन्ती आदि शामिल रहे।