भीलवाड़ा । बिजौलिया थाना पुलिस ने ऐसे अपराधियो को पकड़ा है जो पंडित और पंछित गैंग का पेज बनाकर सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर्स बढ़ा रहे थे साथ ही उन्हें भी दबोचा है जो उन्हें फोलो कर रहे थे। बिजोलिया थाना प्रभारी उगमाराम ने बताया की बदमाश प्रवृति के युवकों ने सोशल मीडिया पर पंडित और पंछी गैंग के नाम से पेज बनाया और उस पर फॉलोवर्स बढ़ाने का काम किया साथ ही इस पेज को फोलो करने वाले युवकों को चिन्हित करते हुए आरोपी निर्मल खटीक, सुरेंद्र उर्फ मणु कंजर, मोनू दरोगा, हरिशंकर धाकड़, रत्न सिंह जाट, रणजीत अहीर, राजू वैष्णव और नारायण उर्फ कालु गुर्जर को दबिश देकर डिटेन कर गिरफ्तार किया । ये आरोपी सोशल मीडिया पर आमजन में भय और दहशत फैला रहे थे । क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया । टीम में सहायक उप निरीक्षक कास्या चौकी नरेश कुमार, हैड कांस्टेबल ताराचंद बिजोलिया थाना और विजय सिंह शामिल थे ।


