चावंडिया ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई शुरू
गंगापुर – पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर के दौरान चावंडिया में सरपंच कक्ष पर दिनभर ताले लटके रहे। चावंडिया ग्राम विकास अधिकारी कन्हैयालाल माली ना तो शिविर में पहुंचे, ना ही पंचायत भवन के ताले खोले। सुबह 10 बजे पंचायत भवन पर ताले लटके होने की शिकायत सरपंच सीमा देवी कुमावत द्वारा विकास अधिकारी सहाड़ा को की गई।सहाड़ा विकास अधिकारी रितेश जैन ने ग्राम विकास अधिकारी माली को तत्काल निलंबित करने के लिए पत्र जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भेजा। वही पंडित दीनदयाल उपाध्याय शिविर के संचालन के लिए अन्य ग्राम विकास अधिकारी रतनलाल टेलर को चावंडिया लगाया।
क्या कहते हैं शहर विकास अधिकारी
सहाड़ा विकास अधिकारी रितेश कुमार जैन ने बताया कि दिनांक 9 जुलाई को ग्राम पंचायत चावंडिया मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम विकास अधिकारी का नया लाल माली शिविर में नहीं पहुंचे, ना ही सरपंच कक्ष पर लगे हुए ताले की चाबियां भेजी गई। जिसके चलते ग्राम विकस अधिकारी माली को निलंबन करने हेतु पत्र मुख्य कार्यकारी अधिकारी भीलवाड़ा को भेजा गया। अति शीघ्र ग्राम विकास अधिकारी माली के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
क्या कहती है चावंडिया सरपंच
ग्राम पंचायत चावंडिया सरपंच सीमा देवी कुमावत ने बताया कि ग्राम पंचायत में बुधवार को आयोजित हुए शिविर के दौरान ग्राम विकास अधिकारी कन्हैयालाल माली नहीं पहुंचे। ग्राम विकास अधिकारी द्वारा सरपंच कक्ष सहित अन्य कमरों की चाबियां भी नहीं भेजी गई। जिसके कारण शिविर में आने वाले ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।


