शाहपुरा-पंचायत समिति परिसर, शाहपुरा में भीलवाड़ा लोकसभा सांसद दामोदर अग्रवाल के साथ बीएलए-1 के रूप में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा–बनेड़ा के समस्त बीएलए-2 (बूथ अध्यक्षों) की विशेष बैठक आयोजित की।
बैठक में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। SIR प्रक्रिया को पारदर्शी, त्रुटिरहित एवं समयबद्ध रूप से पूर्ण करने हेतु बूथ स्तर पर किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई। पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, अपात्र प्रविष्टियों को हटाने तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि के शीघ्र सुधार पर विशेष जोर दिया गया।
सभी बीएलए-2 को निर्देशित किया कि वे निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना करते हुए आमजन से समन्वय बनाए रखें, ताकि कोई भी पात्र मतदाता अपने अधिकार से वंचित न रहे।बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया।
बैठक में प्रहलाद त्रिपाठी, अविनाश जीनगर, रघुनंदन सोनी, राजेंद्र बोहरा, गोपाल चरण सिंह, गोपाल गुर्जर, पंकज सुगंधी, जीवराज गुर्जर, परमेश्वर पारीक, अभिषेक कलाल, गणेश सोनी, शंकर गुर्जर भोजपुर, विधानसभा क्षेत्र के सभी सभी बीएलए 2 (बूथ अध्यक्ष), कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।


