भीलवाड़ा । गर्मी शुरू होते ही भीलवाड़ा शहर के बाबाधाम क्षेत्र के वांशीदे के सामने पानी का संकट खड़ा हो गया है । वार्ड 69 में जल संकट के चलते क्षेत्रवासियों ने मटकी फोड़कर प्रदर्शन किया और वार्ड पार्षद अशोक खंडेलवाल के खिलाफ हाय हाय के नारे लगाए । यहां चंबल पाइप लाइन फूटने से क्षेत्रवासियों को 15 दिनों से पानी नही मिल रहा है । स्थानीय लोगो ने वार्ड पार्षद और प्रशासन से कई बार इसकी शिकायत की लेकिन सुनवाई नही होने से बिन पानी क्षेत्र के लोग भारी परेशानी झेल रहे है । एक तरफ त्योहार का समय है और बोर्ड परीक्षाएं भी चल रही है उसके बाद लोगो को पानी के लिए धर धार भटकना पड़ रहा है । शनिवार को पानी की किल्लत की मार से गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए । महिला हो या पुरुष युवाओं के साथ मटकी फोड़कर प्रदर्शन किया और वार्ड पार्षद अशोक खंडेलवाल के खिलाफ हाय हाय के नारे लगाए और जल्द समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी ।