कोटड़ी : कोटड़ी पुलिस ने गेहुली गांव के पास एक सनसनीखेज कार्रवाई करते हुए पानी के टैंकर में डोडा चूरा तस्करी के मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद डोडा चूरा की अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने टैंकर के साथ-साथ एक एस्कॉर्ट करती आल्टो कार को भी जब्त कर लिया है। थाना अधिकारी महावीर मीणा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धनोरा पास बेंगू के रामचन्द्र देबीलाल शर्मा और उनका बेटा मोनू रामचन्द्र शर्मा डोडा चूरा की तस्करी कर रहे हैं। इसकी पुष्टि के लिए गेहुली गांव के पास घेराबंदी की गई, जहां एक ट्रैक्टर से जुड़े पानी के टैंकर को रोका गया। तलाशी में टैंकर के पीछे प्लास्टिक के 35 कट्टों में भरा हुआ करीब 700 किलो (7 क्विंटल) डोडा चूरा बरामद हुआ। तस्करी में शामिल बेंगू के दिनेश गुर्जर पिता शंकर गुर्जर (टैंकर चालक) को भी मौके पर पकड़ लिया गया।
कोटड़ी पुलिस ने तत्काल डेरा डालकर तीनों को हिरासत में ले लिया और वाहनों को जब्त कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में तस्करों ने कबूल किया कि डोडा चूरा को पानी के टैंकर में छिपाकर अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। पुलिस अब तस्करी के बड़े नेटवर्क का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रही है। यह कार्रवाई नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की सतत मुहिम का हिस्सा है।


