पानी में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत, Two cousins died due to drowning in water
सवाईपुर,स्मार्ट हलचल ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती खरेड़ गांव के पास खाल के बहते पानी में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई, दोनों ही भाई रविवार का अवकाश होने के चलते बकरियों को चराने के लिए जंगल में गए थे, इसी दौरान पानी में नहाते समय यह हादसा हो गया, जैसे ही बच्चों की मौत की खबर गांव में पहुंची तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और गांव में मातम पसर गया । बड़लियास थाना पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया । दीवान बजरंग सेन ने बताया की खरेड़ निवासी गोपाल पिता चंद्रा भील ने रिपोर्ट दी की उनके भाई के लड़के सांवरमल पिता रामलाल भील उम्र 8 वर्ष व शैतान पिता शंकर लाल भील उम्र 11 वर्ष रविवार सुबह बकरियां चराने जंगल में गए, इसी दौरान खरेड़ व भीलों का खेड़ा के बीच बहते खाल में नहाते समय पानी में डूब गए, जिनको ग्रामीणों व परिजनों ने दोनों बच्चों को बाहर निकाल कर अचेत अवस्था में सवाईपुर 108 एंबुलेंस के मदद से कोटड़ी चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित किया । सूचना पर पहुंची बड़लियास थाना व सवाईपुर चौकी पुलिस ने कोटड़ी चिकित्सालय में शवों का पोस्टमोर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया, शव गांव में पहुंचने पर घर में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, वही गमहीन माहौल में दोनों भाइयों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया ।
दोस्तों के साथ जंगल में बकरियां चराने गए
रविवार का अवकाश होने के चलते दोनों भाई अपने तीन दोस्तों के साथ बकरियां चराने के लिए जंगल में गए थे, सांवर कक्षा चार व शैतान कक्षा पांच का छात्र था, दोनों भाई रविवार सुबह करीब 9:00 बजे अपने घर से बकरियां लेकर निकले थे, जहां खरेड़ व भीलों का खेड़ा के बीच खाल में सुबह करीब 11:30 बजे नहाने लगे, इस दौरान सांवर, शैतान के साथ राहुल भी पानी में डूबने लगा, लेकिन राहुल हाथ-पैर चलाता रहा, जिससे वह बाहर आ गया, वही सांवर व शैतान के पैर अंदर फस गई और वह पानी में डुब गए । बाहर निकले राहुल ने वहा से गुजर रहे सत्यनारायण दरोगा को घटना बताई, सत्यनारायण मौके पर पहुंचा तब तक कुछ और ग्रामीण भी आ गये, सभी ने दोनों को भाईयों को पानी से बाहर निकाल कर चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित किया ।