रोहित सोनी
आसींद । शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के भेरूखेड़ा गांव में एक हादसा हो गया। गांव की 54 वर्षीय महिला की सार्वजनिक कुएं में गिरने से मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। हेड कांस्टेबल सत्यनारायण खटीक ने बताया कि मृतका नोसरी देवी गुर्जर, निवासी भेरूखेड़ा अपने गांव के सार्वजनिक कुएं पर पानी लेने गई थी। पानी भरते समय अचानक पैर फिसल जाने से वह कुएं में जा गिरी। कुएं में गिरने की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े और तुरंत महिला को कुएं से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। अचानक हुई इस घटना से परिवार सहित पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया। ग्रामीणों ने बताया कि नोसरी देवी अपने परिवार की जिम्मेदारियों को संभालने वाली महिला थीं और उनका जाना परिवार के लिए गहरा आघात है।


