जिला अस्पताल में कोबरा घुसने से हड़कंप, मरीजों की जान आई सांसत में
एक घण्टे तक सहमे रहे मरीज और चिकित्सा कर्मी, स्नेक एक्सपर्ट ने किया रेस्क्यू
बून्दी। स्मार्ट हलचल/जिला मुख्यालय के सबसे बड़े अस्पताल में बीती रात अचानक से कोबरा सांप आने से हड़कंप मच गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा कर्मीयो के सांप को देख रोंगटे खड़े हो गए। वही भर्ती मरीज और उनके तीमारदार सहम गए। तत्काल इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। इसके बाद वहां पहुँचे स्नेक एक्सपर्ट युधिष्ठिर मीणा ने सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल मे छोड़ा। क्षेत्रीय वन अधिकारी हेमेंद्र सिंह रामगढ़ बूंदी ने बताया कि उपवन संरक्षक रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व बूंदी संजीव शर्मा के निर्देश पर राजकीय चिकित्सालय बूंदी के सर्जिकल वार्ड में तीन से चार फीट लम्बे कोबरा सांप का रेस्क्यू किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सांप बार-बार अपना फन फैला रहा था, फुकार मार रहा था। जिससे चिकित्सा कर्मी, भर्ती मरीज व उनके तामीरदार बुरी तरह डरे सहमे हुए थे। इस दौरान सूचना पर मौके पर रेस्क्यू एक्सपर्ट युधिष्ठिर मीणा ने पहुंचकर सांप का रेस्क्यू किया। उन्होंने सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के जंगल में छोड़ा।
आये दिन बारिश के दबाव से निकल रहे ज़हरीले जीव
स्नेक एक्सपर्ट युधिष्ठिर मीणा ने बताया कि वर्तमान में बारिश के दबाव से हर दिन छोटे बड़े जहरीले जीवजन्तु अपने ठिकानों से बाहर आ रहे है। कई बार ये शहर में लोगो को घरों में भी घुस जाते है। लोगो को बारिश में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। अस्पताल में इससे पूर्व भी सांप आ चुके है। जिनका सूचना के तत्काल बाद ही रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने बताया कि बीती रात जो सांप अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में था, उसकी लंबाई करीब 3 से 4 फिट थी। इसे काला कोबरा प्रजाति का सांप कहा जाता है।
जिला अस्पताल में चल रहे रेनोवेशन के कार्य
अस्पताल सूत्रों ने बताया की वर्तमान में जिला अस्पताल में करीब 5 करोड़ रुपये की लागत के रेनोवेशन के कार्य करवाये जा रहे है। इससे कस्टर और अन्य सामग्री पड़ी होने से सफाई नही हो रही है, ऐसे में पाइप और नाले से कई बार सांप,बिच्छू जैसे जहरीले जीवजंतु अस्पताल में घुस जाते है।