राजेश कोठारी
करेड़ा। उपखंड क्षेत्र के शिवपुर पंचायत के ईश्वरा का बाड़ियां गांव में बुधवार देर रात पैंथर ने अर्जुनलाल गुर्जर के मकान में घुसकर 12 भेड़ों का शिकार कर लिया। भेड़े कमरे में बंधी थीं और पैंथर बालकनी से प्रवेश कर अंदर पहुंचा। गुरुवार सुबह घटना का पता लगते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पर करेड़ा पुलिस व चौकी प्रभारी रेवत सिंह जाप्ते सहित पहुंचे और मुआयना किया। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। फॉरेस्टर शांतिलाल पारीक ने बताया कि क्षेत्र में पैंथर की मूवमेंट बढ़ी हुई है, इसी को देखते हुए विभाग ने घटनास्थल के पास पिंजरा लगा दिया है और तलाश शुरू कर दी है। रात में गश्त और ट्रैप कैमरे भी बढ़ाए जाएंगे।


