Homeराजस्थानजयपुरपंकज ने विश्व रिकॉर्ड हासिल कर किया कस्बे का नाम रोशन,Pankaj achieved...

पंकज ने विश्व रिकॉर्ड हासिल कर किया कस्बे का नाम रोशन,Pankaj achieved name in world record

पंकज ने विश्व रिकोर्ड हासिल कर किया कस्बे का नाम रोशन

इंटर नेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स अवार्ड किया अपने नाम

आदित्य सोनी

नाहरगढ, स्मार्ट हलचल/कस्बे के पंकज नागर पुत्र महेंद्र नागर ने अंतर राष्ट्रीय स्तर पर पुरुस्कार देने वाली ख्यातनाम संस्था ने इंटर नेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का अवार्ड मात्र 25 वर्ष की उम्र में 46 किताबें लिख कर अपने और अपने कस्बे के नाम कर उपलब्धि हासिल की, प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक गरीब परिवार में जन्मे पंकज नागर ने इतनी कम उम्र में यह दूसरा इंटर नेशनल अवार्ड प्राप्त किया और अपने परिवार और कस्बे का नाम रोशन किया है, ओर लेखक पंकज नागर ने गण मान्य व्यक्तियों की मोजुदगी में साधारण समारोह में प्रेस वार्ता कर बताया की ,मेने 25 वर्ष की उम्र में 46 किताबे लिखी है, जिसमें से 45 किताबें मात्र 10 महीने में लिखी हैं, अब तक मेरे नाम दो वर्ड रिकॉर्ड बन चुके हैं,ओर तीसरे वर्ड रिकॉर्ड की पूरी तैयारी चल रहीं हे, ओर अपने खुद के यूट्यूब चैनल पर एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, मेरा सपना है की कोई गरीब धन के अभाव में उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहे, इस लिए गरीबों को ऑन लाइन नि शुल्क शिक्षा देता हूं, इस दौरान अग्रवाल समाज के अध्यक्ष देवेंद्र सिंघल,राधेश्याम जिंदल, जुगल किशोर मंगल,राम बाबू नागर, ऋषिपाल सिंह बिकावत,धर्मेंद्र सोनी, राजेंद्र श्रृंगी,शमशाद रंगीला,अशोक भार्गव,जावेद खान,राहुल शर्मा, आदित्य सोनी,भगवान दास कुशवाह,सीताराम गोयल मोजूद रहे

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES