भीलवाड़ा । ई सिगरेट यानी इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर बैंड होने के बावजूद मार्केट में दो नंबर में चोरी छुपे और ब्लेक में बेची जा रही है । इसी के विरुद्ध कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए प्रतिबंधित 60 पैकेट ई सिगरेट के साथ युवक महेश कुमार टहलयानि निवासी शास्त्रीनगर को गिरफ्तार कर लिया है पकड़ी गई ई सिगरेट की खेप का बाजार में भाव एक लाख 80 हजार रु के करीब बताया गया है । कोतवाल अर्जुन लाल ने बताया की शास्त्रीनगर स्थित मोहन पर अवैध रूप से ई सिगरेट बेचने की सूचना मिली थी जिस पर टीम का गठन कर मौके पर दबिश दी और तलाशी ली । इस दौरान 60 पैकेट ई सिगरेट के बरामद हुए जिन्हे जब्त कर आरोपित महेश कुमार को गिरफ्तार कर ई सिगरेट अधिनियम में मामला दर्ज किया और जांच शुरू की ।