भीलवाड़ा । आगामी 18 जनवरी को पनोतिया में आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन को लेकर घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है आयोजन समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रतिदिन प्रातः एवं सायं विभिन्न गांव में पहुंचकर लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं जनसंपर्क अभियान के तहत नई राज्यास में बालाजी के मंदिर पर एक बैठक की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि घर-घर जाकर पीले पत्रक वितरित किए जाएंगे इसी कार्य में सम्मेलन की तैयारी और मजबूती देने के लिए सर्व समाज की बैठक का आयोजन भी किया गया । बैठक में विभिन्न वर्गों समाज एवं संगठन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया बैठक में हिंदू सम्मेलन के बैनर का विमोचन भी किया गया समिति के अध्यक्ष ने कहा कि हिन्दू सम्मेलन समाज में एकता संस्कृति और संस्कारों को सुदृढ़ करने कि दिशा में महत्वपूर्ण योगदान है ।


