स्मार्ट हलचल|चौमहला|चम्बल नदी के किनारे बसे मकोडिया गांव में सोमवार सुबह पेंथर का मूवमेंट देखा गया,
पैंथर ने दो लोगों पर हमला कर दिया जिनका चौमहला चिकित्सालय में उपचार जारी है,पैंथर के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत भय का माहौल बना हुआ है। सूचना पर स्थानीय पुलिस वो वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार कालू लाल मेघवाल अपने खेत की ओर जा रहे थे तभी
घात लगाकर बैठे पैंथर ने झाड़ियों से निकल कर उन पर हमला कर दिया।
किसान कालूलाल की चीख पुकार सुन कर आसपास खेतों में मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने शोर मचाकर तेंदुए को वहां से भगाया। परिजन घायल किसान को तत्काल चौमहला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए, जहां उनका उपचार जारी है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी,
थानाप्रभारी अमरनाथ जोगी ने बताया कि तेंदुए के हमले की सूचना पर पुलिस दल ने घटनास्थल का दौरा किया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि तेंदुआ अभी भी आसपास की झाड़ियों में छिपा हुआ है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा पैंथर के पग मार्क के साथ उसकी तलाश की जा रही थी तभी पैंथर ने वन कर्मी पीरु लाल धोबी पर हमला कर दिया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वन विभाग द्वारा झालावाड़, कोटा टिम को सूचना दी।कोटा से ट्रेगुलाइजर के लिए टिम भी मौके पर आ रही है।
सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी छत्रपाल चौधरी,उप पुलिस अधीक्षक गुलाबा राम,थाना प्रभारी अमरनाथ जोगी,तहसीलदार गणेश खंगार भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।
झालावाड़ से टिम पहुंची
सोमवार दोपहर बाद झालावाड़ से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची पैंथर के मूवमेंट की जगह शिकार रख पिंजरा रखा,
गस्त दस्त टीम में झालावाड़ इंचार्ज जय सिंह हाड़ा,महेश कुमार, हनुमान सिह, फिरोज खान,वन विभाग रेज डग व पिड़ावा से शम्भू लाल वर्मा ,केलाश सेन,राजेंद्र कुमार मीणा ,सुभाष कुमार डाका,सुशील कुमार, पीरुलाल,गोविंद सिह रामेश्वर प्रसाद सहित पिड़ावा,स्टाफ मौजूद रहा,टिम अभी मौके पर ही पड़ाव डाली हुई है।
,,
टिम मौके पर मौजूद है,पैंथर के हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है,टिम रात्रि को भी वही रहेगी,पैंथर नजदीकी एमपी की तरफ से आया होगा तो रात्रि में वापस लौट भी सकता है।
नरेंद्र चौधरी
रेंजर वन विभाग डग


