राजेश कोठारी
करेड़ा । उपखंड क्षेत्र के किडिमाल पंचायत के काला भाटा जंगल में एक पैंथर व दो शावक का मूवमेंट देखा गया। जिसको महावीर सिंह रावत नंदावट ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया। विडियो सोशल पर वायरल हो रहा है। जिसमें पैंथर व उसके दो बच्चे यानी शावक चट्टानों पर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। माना जा रहा है कि आस पास कई खदान संचालित होने से मलबे के ढेर में ये पैंथर अपना अड्डा बना दिया। ये पैंथर भीषण गर्मी में पानी व भोजन की तलाश में आबादी क्षेत्र की ओर रुख कर रहे हैं लोगों ने बताया कि कल भी नारेली लक्ष्मीपुरा स्कूल के पास देखा गया। । हालांकि जो यह विडियो सोशल मीडिया पर काला भाटा जंगल के नाम से वायरल हो रहा है उसकी स्मार्ट हलचल पुष्टि नहीं करता है ।


