रोहित सोनी
आसींद। बरसनी कस्बे मे एक स्कूल के छात्र ने पैंथर को देखा और घबरा कर अचेत हो कर नीचे गिर गया। जानकारी के अनुसार दौलतपुरा की ढाणी से आमेसर मार्ग पर यह पैंथर स्कूली छात्र को दिखा जिसके कारण छात्र भयभीत हुआ। यह छात्र दौलतपुरा की ढाणी का रहने वाला है और रोजाना की तरह सोमवार को भी अपने गांव से आमेसर विद्यालय में पढ़ने जा रहा था। इसी दौरान जंगल के रास्ते मे एक पहाड़ी पर पैंथर के दिखने से 10वी कक्षा का छात्र भावेश रैगर भयभीत हो गया और पैंथर को देखते ही दौड़कर वापस अपने गांव दौलतपुरा की ढाणी पहुंचा और गांव में पहुंचते ही भावेश बेहोश हो गया और चक्कर खा कर नीचे गिर गया। पैंथर की जानकारी परिजनों को लगी तो परिजनों ने पैंथर दिखने वाली जगह पर जाकर देखा मगर पैंथर वहां से कही ओर निकल गया था। गौरतलब है कि पैंथर कई दिनों से बरसनी क्षेत्र में डेरा डाले हुए है जो कि अभी तक वन विभाग की पकड़ से दूर है। ग्रामीण पहले रात को बाहर निकलने से कतराते थे। मगर अब दिन मे पैंथर के मूवमेंट के कारण भय का माहौल बन गया है। ऐसे में देखना होगा कि वन विभाग कैसे इस पैंथर को पकड़ने का प्रयास करती हैं। ग्रामीण काफी दिनों से डर के साये में जीने को मजबूर हैं।
