राजेश मिश्रा
झालावाड़/स्मार्ट हलचल/ग्राम पंचायत बांसखेड़ी के बामण गांव की टापरिया के खेतों में पेंथर नजर आया पूर्व में सरेडी गांव के पास नेवच नदी किनारे नजर आया था पैंथर वन विभाग की टीम पेंथर के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं ग्रामीणों और किसानों को सतर्क रहने की दी गई सलाह आसपास क्षेत्र के ग्रामीण दहशत के साया में वर्तमान में किसान लगे हुए हैं खेती के सिंचाई के चक्कर में रात्रि में किसानों को पैंथर से खतरा महसूस हो रहा है पैंथर के पद मार्क मिलने के भी संकेत मिल रहे हैं