भीलवाड़ा । एक गांव ऐसा है जहां पैंथर के आतंक से गांव के लोगो में दहशत का माहौल तो है ही लेकिन वन विभाग के प्रति आक्रोश भी फैला हुआ है । यह गांव है जिले का दरीबा गांव । यहां मंगलवार देर रात पैंथर ने बाड़े में बंधी गाय की दो महीने पहले जन्मी बछड़ी का शिकार किया । बुधवार सुबह जब मालिक गणेश रैगर वहां पहुंचा तो बछड़ी नही मिली और पैंथर के पैर के निशान मिले कुछ दूरी पर बछड़ी के अवशेष मिले । पैंथर आए दिन गांव में घुस जाते है और पशुओं का शिकार करते है इससे गांव वालो में वन विभाग के प्रति आक्रोश है । ग्रामीणों ने पैंथर को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है ताकी गांव के लोग बिना भय के रह सके और पशु पैंथर का निवाला न बने ।