राजेश कोठारी
करेडा।उप खंड क्षेत्र के रामपुरिया (नारेली) गांव में पैंथर ने एक बाडे में घुसकर बकरी का शिकार कर लिया। जानकारी के अनुसार रामपुरिया (नारेली) निवासी शंकर लाल पिता खुमाराम सालवी के बाडे में बकरियां बंधी थी रात्रि के समय पैंथर ने बाड़े में घुसकर बकरी पर हमला करते हुए अपना शिकार बना लिया। वहीं रामपुरिया गांव में पैंथर की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। इधर ग्रामीणों का कहना है कि भीषण गर्मी के चलते पैंथर गांवों की तरफ रूख कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है ।