Homeभीलवाड़ापैंथर ने तीन बकरियां का किया शिकार,वन विभाग की टीम पहुंची मौके...

पैंथर ने तीन बकरियां का किया शिकार,वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर

राजेश कोठारी

करेड़ा । उप खंड क्षेत्र के नारेली ग्राम पंचायत में इन दिनों पैंथर का आतंक गहराता जा रहा है। रविवार देर रात पैंथर ने सालरमाला रिची का बाड़िया में रहने वाले जगन्नाथ पुत्र भैरू सिंह के घर पर धावा बोलते हुए उनकी तीन बकरियों का शिकार कर लिया। अचानक हुई इस घटना से पूरा परिवार सहम गया और ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया। परिजनों ने बताया कि उनका जीवन-यापन पूरी तरह बकरी पालन पर निर्भर है। तीन बकरियों के पैंथर द्वारा शिकार किए जाने से परिवार पर गंभीर आर्थिक संकट आ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में पैंथर की आवाजाही बढ़ गई है, जिसके चलते बच्चों व पशुओं को बाहर छोड़ने में डर बना हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम एवं पशु चिकित्सक मौके पर पहुँचे। टीम ने मृत बकरियों का पोस्टमार्टम कर पंचनामा तैयार किया। साथ ही आसपास के क्षेत्र में पैंथर की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाने एवं ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पैंथर को सुरक्षित रूप से जंगल की ओर मोड़ने की व्यवस्था की जाए तथा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, ताकि उनकी आजीविका फिर से सामान्य हो सके।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES