(दीपक राठौर)
स्मार्ट हलचल| बिजौलियाँ उपखण्ड के नयानगर गांव में पिछले कई महीनों से पैंथर द्वारा मवेशियों का शिकार किए जाने से ग्रामीण खौफजदा हैं।पैंथर पास ही स्थित जंगल से आए दिन आबादी में घुस कर मवेशियों का शिकार कर रहे हैं।ग्रामीणों ने बताया कि 4-5 महीनों से दो-तीन पैंथर लगातार मवेशियों का शिकार कर रहे हैं।गांव में घुस कर एक महीने में करीब 20 गौवंश को मार दिया गया।एक-दो दिन पहले ही भवानी सिंह व हिम्मत सिंह के बाड़े में घुस कर गायों को निवाला बना लिया। जनहानि की आशंका से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हैं।


