Homeभीलवाड़ातारों की बाढ मे फंसा पैंथर, निकलने के लिए छटपटाया लगाई दहाड़,...

तारों की बाढ मे फंसा पैंथर, निकलने के लिए छटपटाया लगाई दहाड़, वन विभाग की टीम पहुंचते ही, जंगल में भाग गया

 दुर्गेश रेगर

पीपलूंद। स्मार्ट हलचल। शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र में स्थित धांधोला,भुंवार गांव के पास सघन वन क्षैत्र में तारों की बाढ में एक पैंथर के फंसे होने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण क्षेत्र और वन विभाग के अधिकारियों में खलबली मच गई। पैंथर बना ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय ग्रामीणों की सूचना पर जहाजपुर वन विभाग के रेंजर जोगेंद्र सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत करती। तब तक उससे पहले ही पैंथर छटपटाया और दहाड़ लगाकर तारों की बाढ़ से निकलकर जंगल की ओर भाग गया। इस दौरान रेंजर जोगेंद्र सिंह शेखावत ने बताया पैंथर सुरक्षित है। टीम उसकी तलाश कर रही है। वन विभाग की टीम ने आबादी क्षेत्र में सावधानी बरतने और लोगों से घरों में रहने की अपील की है। भुंवार गांव की आबादी वन क्षेत्र के पास होने से पैंथर अब गांव की ओर आने लगे हें। वन विभाग की टीम पैंथर को रेस्क्यू करने में जुटी। मौके पर वन विभाग और पुलिस का जाब्ता तैनात रहा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES