राजेश कोठारी
करेडा । उप खंड क्षेत्र के बेमाली ग्राम पंचायत के छापरिया खेडा गावं में एक पैथरं ने हमला कर महिला को गम्भीर रूप से घायल कर दिया जिसे करेडा चिकित्सालय लाया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को छापरिया खेडा निवासी ककूं देवी पति राम लाल कुमावत व लाडू पति अम्बा लाल कुमावत दोनों महिलाएँ खेत पर गेहूँ की पिलाई करने ग ई थी। जहाँ पर पिलाई करते समय गेहूँ की फसल के बीच में बैठे पैथरं ने अचानक ककूं देवी पर हमला कर दिया जिससे वो गम्भीर रूप से घायल हो ग ई। जिसे करेडा चिकित्सालय लाया गया। वहीं पैथरं की सूचना मिलते ही बडी संख्या मे ग्रामीण खेत पर पहुंचे मगर पैथरं भाग गया इधर वनपाल अधिकारी शातिं लाल पारीक व श्याम सिंह भी मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। वहीं इस बारे में वनपाल अधिकारी शाति लाल गुर्जर से जानकारी चाही तो बताया कि मौके पर निशान मिले है। अगर फिर से पैथर का मुमेनट होता है तो पिजरां लगाया जायेगा


