जर्जर भवन में उतर रहा है करंट कभी भी हो सकता है हादसा करंट के लग रहे हैं झटके
स्मार्ट हलचल देवली/टोंक/देवली उपखंड के पनवाड़ ग्राम में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर पूरी तरह से जर्जर हो चुका है जिसमें पानी भरने से पूरी बिल्डिंग की छत टपक रही है जिसमें कर्मचारी बैठ भी नहीं सकते प्राप्त जानकारी के अनुसार एएनएम रामकन्या प्रजापत ने बताया कि यह बिल्डिंग लगभग 40 साल पुरानी है जो की जर्जर हालत में कभी भी गिर सकती है।और इसकी किवाड़ खिड़कियां भी पूरी तरह से टूटी हुई है जिससे यहां पर कार्यरत कर्मचारियों में डर का माहौल बना हुआ है राम कन्या प्रजापत ने बताया कि यहां पर दवाइयां पूरी तरह भीग कर खराब हो चुकी है और यहां पर डिलीवरी रूम भी है जिसकी भी जर्जर हालत हो रही है गेट टूटे हुए हैं यहां पर शौचालय की स्थिति भी दयनीय है जिसके किवाड़ तक टूटे हुए हैं जिससे यहां पर गर्भवती महिलाओं की तो बहुत दूर की बात है कर्मचारी भी कुर्सी पर नहीं बैठ सकते।यहां की बदहाली को देखते हुए यहां पर कोई भी महिला बच्चे बूढ़े बुजुर्ग इलाज करवाने के लिए नहीं आते हैं और कर्मचारी भी इमरजेंसी में खड़े रहकर कार्य कर रहे हैं इसका कारण बिल्डिंग जर्जर हालत में हो रही है और रिसाव होने से पूरी तरह से छत टपक रही है जहां पर बैठना भी मुश्किल हो रहा है और बताया गया है कि पूरी बिल्डिंग में करंट उत्तर रहा है जिससे कई बार करंट के झटके भी लगे हैं।अतः ग्रामीणों दुर्गा लाल रेगर,कमलेश माली राजू लाल माली,रामराज,भंवरलाल साहित ग्रामिणो ने सरकार से नई बिल्डिंग बनाने की मांग की है अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।