Homeराजस्थानकोटा-बूंदीपनवाड़ सरकारी स्कूल के सोनू सैनी ने विधानसभा मोक् सत्र में अपने...

पनवाड़ सरकारी स्कूल के सोनू सैनी ने विधानसभा मोक् सत्र में अपने विचार व्यक्त कियें

स्मार्ट हलचल|देवली उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनवाड़ के कक्षा बारहवीं के छात्र सोनू सैनी पुत्र प्रेमचंद माली ने विधानसभा में मोक् सत्र के दौरान अपने विचार व्यक्त किए।प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय की प्रधानाचार्य सुशीला देवी मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विद्यार्थियों में 21वीं सदी के कौशलों के विकास के उद्देश्य से केवल किताब विज्ञान देना ही पर्याप्त नहीं है।वर्तमान समय में उन्हें जीवन एवं व्यावहारिक दक्षताओं में निपुण बनाया जाना आवश्यक है 21वीं साड़ी के विभिन्न कौशलों के विकास हेतु सत्र 2025-26 में राजस्थान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए प्रबल कार्यक्रम संचालन किया जा रहा है।इसी प्रकार विद्यालय के छात्र सोनू सैनी ने सर्वप्रथम विद्यालय स्तर पर फिर ब्लॉक स्तर पर उसके बाद जिला स्तर पर अंतिम सीढ़ी राज्य स्तर पर चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन कियाlऔर बताया की 41 जिलों में से 164 विद्यार्थियोंको राज्य स्तर पर भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ164 विद्यार्थियों में से भी केवल 24 विद्यार्थियों को विधानसभा मोक् सत्र में अपने विचार अभिव्यक्त करने का अवसर प्राप्त हुआ इन 24 विद्यार्थियों में सोनू सैनी ने अपनी जगह बनाकर विद्यालय गांव ब्लॉक जिले एवं राज्य का नाम रोशन किया बरखा अग्रवाल तथा बीना मीणा ने विद्यार्थी को इस मुकाम तक लाने में उचित औऱ अथक प्रयास कियाlसोनू सैनी ने बताया बातचीत में बताया कि विधानसभा में जनप्रतिनिधियों की भांति बैठकर मोक् सत्र में भाग लिया और लोकतांत्रिक प्रतिक्रियाओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया।विधानसभा मोक्ष सत्र के दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी मौजूद रहे।विद्यालय परिवार ने बताया की ऐसे ग्रामीण प्रवेश से विद्यार्थियों ने विधानसभा में जो अपना हौसला और जज्बा रखते हुए भाषण प्रस्तुत किया जिस पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है और सोनू सैनी के विद्यालय आने पर सभा में प्रधानाचार्य के सानिध्य में विद्यालय में परिवार की उपस्थिति और पनवाड़ प्रशासक सत्यनारायण माली एवं जनप्रतिनिधि एसडीएमसी सदस्यों की उपस्थिति में सम्मानित किया जाएगा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES