सांवर मल शर्मा
आसींद । आसींद विधानसभा क्षेत्र के झालरिया पंचायत के पापड़िया गांव में पिछले 1 वर्ष पूर्व चंबल की लाइन डाली थी लेकिन लाइन डालने के बाद मात्र तीन से चार बार ही पानी आया जो भी पूरे गांव में नहीं मात्र 10 घरों में इसके बाद प्रशासन एवं चंबल अधिकारियों को अनेक बार अवगत कराया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ
। मंगलवार को ग्रामीण एवं महिलाओ ने हेडपंप के पास एकत्रित होकर बताया कि अगर एक सप्ताह के अंदर पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी । ग्रामीण महिला पानी देवी रावत ने बताया कि गांव में एकमात्र हेडपंप हैं जिसमें से भी पीने का पानी नहीं आता है पीने के लिए कुए से लाना पड़ता है । सरपंच जगदीश कुमावत ने बताया कि पहले दौलतगढ़ की टंकी से पानी आता था जिससे पूरे गांव में सप्लाई हो रही थी उसके बाद नेगड़िया गांव से जैसे ही पानी की सप्लाई चालू की उसके बाद पानी नहीं आ रहा है चंबल अधिकारियों को भी अवगत कराया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ । ग्रामीणों ने सप्लाई को दौलतगढ़ से ही पुनः चालू करने की मांग रखी । ग्रामीण दिलीप सिंह रावत ने बताया कि एकमात्र हैंडपंप है जिसमें भी 1 से 2 घंटे तक लाइन में लगने के बाद पानी मिलता है जल्द पानी की समस्या के समाधान करने की मांग की ।