बून्दी – स्मार्ट हलचल/लाखेरी के पापड़ी मेज नदी पर बुधवार को कोटा रेल मण्डल के अधिकारियों द्वारा सेफ्टी निरीक्षण किया गया। कोटा रेलवे मण्डल के प्रिंसिपल चिप सेफ्टी ऑफिसर प्रवीण खुराना जबलपुर एवं एडीआरएम ललित कुमार के नेतृत्व में पापड़ी नदी रेल्वे ब्रिज पर सेफ्टी निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लाखेरी रेल्वे स्टेशन, प्लेटफार्म आदि का भी निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।