सी पी गोयल
बारां। स्मार्ट हलचल।11 अगस्त राष्ट्रीय व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बारां की बैठक में नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से पराग जैन टोंग्या को जिला अध्यक्ष, हितेश सोनी को जिला महामंत्री, सुरेश गोयल को जिला कोषाध्यक्ष, गुणवंत पाटोदी को नगर अध्यक्ष तथा सुरेंद्र गालव को स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ अभियान का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया।
बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज ड्रोलिया, राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल सदस्य विष्णु गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष राधेश्याम गर्ग, संभाग प्रभारी मनोज मारू सहित जिले के अनेक व्यापारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर मनोज ड्रोलिया ने बताया कि कैट की स्थापना वर्ष 1990 में दिल्ली के व्यापारियों द्वारा अपने बाजार की रक्षा हेतु की गई थी। आज यह संगठन देश का सबसे बड़ा व्यापारिक संगठन बन चुका है, जो व्यापारियों की समस्याओं, टैक्स से जुड़े मुद्दों और बढ़ते ऑनलाइन व्यापार से छोटे व मध्यम व्यापारियों को हो रहे नुकसान पर राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर मजबूती से पक्ष रखता है।
उन्होंने कहा कि कैट वर्तमान में स्वदेशी जागरण मंच के साथ मिलकर स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग और विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार का अभियान चला रहा है। जल्द ही जिला कार्यकारिणी का विस्तार कर व्यापारिक गतिविधियों को आगे बढ़ाया जाएगा।
बैठक में कमलेश गोयल, नीरज जैन, रमेश गेरा, बृजमोहन मेहता, राकेश सेठी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।