सांवर मल शर्मा
आसींद । बदनोर क्षेत्र के परा पंचायत मुख्यालय पर दो वर्ष पूर्व चंबल विभाग द्वारा नल कनेक्शन कर दिए लेकिन अभी तक ग्रामीणों को पानी नहीं मिला है वहीं ग्रामीणों ने बताया कि 2 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है इसके अलावा घरों में पानी के टैंक बना रखे हैं जिसमें₹1000 देकर टैंकर डलवाते हैं इसके साथ ही बताएं कि पूरे गांव में गायों के लिए 7 पो बना रखी है जिसमें से दो के अंदर भामाशाहों के सहयोग से निजी टैंकर डलवायाने पड़ते हैं चंबल विभाग को अनेक बार अवगत कराया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है
वही ग्रामीण देवबक्श गुर्जर ने बताया कि पिछले तीन वर्ष से लगातार वह अपनी और से रोजाना के दो टैंकर निजी पैसे देकर पानी भरवाता हु जिसे बेसहारा पशुओं एवं गांव वालों के पशुओ के पानी पीने के लिए मात्र दो ही उपलब्ध है । वहीं ग्रामीण लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि अनेक बार प्रशासन को अवगत करा चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ वहीं गांव में पानी की टंकी बने हुए भी लगभग दो से तीन वर्ष हो चुके हैं लेकिन 10 दिन भी पानी नहीं आया वहीं पास के गांव में पानी की सप्लाई फूल है वही ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए 5 दिन में अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन सहित सड़क मार्ग बाधित करने के बारे में बताया इसके साथ ही बताया कि लगभग 4000 जनसंख्या वाले गांव में पीने का एक भी साधन उपलब्ध नहीं है सभी के घरों में निजी टैंकर या 2 किलोमीटर दूर कुएं से पानी लाना पड़ता है ।