Homeभरतपुरपैरालीगल वॉलेन्टियर्स के ऑरियेन्टेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया आयोजन

पैरालीगल वॉलेन्टियर्स के ऑरियेन्टेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया आयोजन

मदन मोहन गर्ग

स्मार्ट हलचल/सवाई माधोपुर।माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 05.02.2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में जिलें के पैरालीगल वॉलेन्टियर्स हेतु एक दिवसीय ऑरियेन्टेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ए0डी0आर0 सेन्टर जिला न्यायालय परिसर सवाई माधोपुर में किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अतुल कुमार सक्सेना अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित पैरालीगल वॉलेन्टियर्स कोे उनके कर्तव्यों की जानकारी देते हुए बताया कि पैरालीगल वॉलेन्टियर्स को समाज के कमजोर वर्ग के लोगो को उनके अधिकारो से अवगत कराना, आम नागरिकों के विवादो को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा समय-समय पर आयोजित होने वाली लोक अदालत व मध्यस्थता के माध्यम से राजीनामा के जरिए निस्तारित करवाने आदि है। पैरालीगल वॉलेन्टियर्स द्वारा उनके क्षेत्र में होने वाले कार्यो पर नजर रखना व अन्याय होने की स्थिति में जरिए दूरभाष संबंधित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अथवा तालुका समिति को लिखित या मौखिक रूप से अवगत कराना, पीडित व्यक्ति की समुचित देखभाल व द.प्र.सं. की धारा 357-ए के तहत समुचित मुआवजा मिलने बाबत जानकारी देना आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की।
टेªनर अभय कुमार गुप्ता एवं संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पैरालीगल वॉलेन्टियर्स का कर्तव्य है कि वह बाल अधिकार, बालश्रम, बालको का गायब होने की स्थिति में विधिक सेवा संस्था को जानकारी दे, विवादो का सेटलमेन्ट, प्रि-लिटीगेशन, लोक अदालत, मध्यस्थता, पीडित प्रतिकर स्कीम के बारे में जानकारी प्रदान करें। साथ ही संविधान की मूलभूत संरचना, प्रस्तावना, पैरालीगल वॉलेन्टियर्स के डेªस कोड एवं व्यवहार के मानदंड, विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 एव ंनालसा विनियम तथा समाज के शोषित एवं वंचित लोगो के प्रति संविधान में वर्णित राज्य के उत्तरदायित्व आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की ।
श्री महेन्द्र कुमार ढाबी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, पैरालीगल वॉलेन्टियर्स एवं विधिक सेवा से जुडे हुए अन्य हितधारको का धन्यवाद ज्ञापित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।
साथ ही श्री अतुल कुमार सक्सेना अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने दिनांक 09.03.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारीगण के साथ बैठक का आयोजन किया तथा अधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक/फौजदारी, दीवानी, 138 एनआई एक्ट के अन्तर्गत चेक अनादरण मामले, पारिवारिक/वैवाहिक मामले, बिजली-पानी के मामले, बैंक रिकवरी मामले, मोटर दुर्घटना क्लेम संबंधी एवं प्रिलिटिगेशन स्तर के बैंक, जल, विद्युत, लोक सफाई एवं स्वच्छता, टेलीफोन बिल, परिवहन सेवा दोष संबंधी, बीमा सेवा दोष संबंधी मामलो का आपसी समझाईश एवं राजीनामा के माध्यम से निस्तारण किये जाने के निर्देश प्रदान किये।
इस अवसर पर श्री महेन्द्र कुमार ढाबी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर, श्रीमति पल्लवी शर्मा विशिष्ट न्यायाधीश अ.जा./अ.ज.जा. (अ.नि.) प्रकरण सवाई माधोपुर, श्रीमति भावना भार्गव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सवाई माधोपुर, श्रीमति कृष्णा राकेश कांवत अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट सवाई माधोपुर, श्री अरविन्द कुमार प्रिन्सीपल मजिस्टेªट किशोर न्याय बोर्ड सवाई माधोपुर, श्रीमति अंजना अग्रवाल सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेªट सवाई माधोपुर, श्री हिमांशु गर्ग अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेªट सवाई माधोपुर आदि उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES