भीलवाड़ा । राजस्थान सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा उलटफेर किया है इसके लिए कार्यालय महानिदेश पुलिस ने आदेश जारी किए । सोमवार रात एएसपी रैंक के 45 अधिकारियों तो 155 उप निरीक्षकों की तबादला सूची जारी हुई है । इन दोनो तबादला सूचियों के अंतर्गत भीलवाड़ा में भी फेरबदल देखने को मिला है । भीलवाड़ा में अब से एडिशनल एसपी पारस जैन होंगे जो पूर्व में भी भीलवाड़ा में अपनी सेवाएं दे चुके है । इसके अलावा शिवदयाल भील को महिला अपराध अनुसंधान सेल भीलवाड़ा में उप अधीक्षक पद पर लगाया है । सुरेश कुमार को यातायात शाखा भीलवाड़ा का उप अधीक्षक बनाया गया है एस सी / एस टी सेल भीलवाड़ा में हरजी राम चौधरी को उप अधीक्षक नियुक्त किया है । गंगापुर में वृताधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह को लगाया है, आसींद में उप निरीक्षक पद पर ओमप्रकाश सोलंकी को भेजा है । वही मांडलगढ़ के उप अधीक्षक गजेंद्र सिंह राव होंगे । शाहपुरा जिले के जहाजपुर में नरेद्र पारिक को उप निरीक्षक बनाया गया है ।