* झांकी में विशेष रूप से शिवजी की
(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/ अजमेर/ स्मार्ट हलचल/धार्मिक नगरी पुष्कर में पाराशर समाज द्वारा गुरुवार को सांयकाल धूमधाम से शोभायात्रा निकाली जाएगी ।प्राप्त जानकारी के अनुसार के पाराशर ट्रस्ट से महर्षि वेदव्यास की शोभायात्रा निकाली जाएगी । जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः ट्रस्ट पहुँचेगी। नगर में पाराशर समाज द्वारा शोभायात्रा को लेकर भव्य तैयारियों की गई ।
शोभायात्रा की जानकारी देते हुए प्रेमचंद पाराशर उर्फ़ मासा ने बताया की भगवान वेदव्यास की शोभायात्रा चाँदी की पालकी में निकाली जाएगी । ट्रस्ट से शोभायात्रा सांयकाल छह बजे ब्रह्म चौक पहुँच जायेगी । शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ नगर में निकलेगी। पाराशर ने बताया कि शोभायात्रा में झाकियाँ की सजावट भी की जाएगी ।