मांडल । पाराशर एजुकेशन फाउंडेशन की वार्षिक मीटिंग का आयोजन सुभाषनगर छोटी पुलिया स्थित पाराशर छात्रावास में आयोजन किया गया। फाउंडेशन के भीलवाड़ा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष महेश पाराशर मांडल ने बताया कि समाज के जरूरत मंद बालक बालिकाओं की एजुकेशन में सहायतार्थ स्थापित किए गए फाउंडेशन जिसके वर्तमान में 153 सदस्य है, फाऊंडेशन के स्थापना दिवस पर वार्षिक कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सूर्यनारायण पाराशर भूत पूर्व चेयर मेन नगर पालिका पुष्कर ने की, इस अवसर पर फाउंडेशन अध्यक्ष अवधेश पाराशर ने फाउंडेशन का सद्स्यात्मक एवं आर्थिक प्रतिवेदन एवं पा ए फा द्वारा मेधावी और जरूरतमंद छात्र छात्राओं को विगत छह वर्षो में आर्थिक सहायता देने के साथ साथ कोरोना काल में अनाथ परिवार एवं ताड़केश्वर दुखांतिका में किए गए सहायता कार्यों के बारे में सदन को अवगत कराया। फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर चंद्रशेखर पाराशर ने फाउंडेशन के गठन की आवश्यकता एवं प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। सचिव डॉ. संजय पाराशर ने सहायता के लिए आए प्रतिवेदनों एवं स्वीकृतियों को जानकारी के साथ प्रस्तुत किया विद्यार्थीयों को सहायता राशि के चेक भी दिए गए। संगठन के बैठक एजेंडा में सम्मिलित प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किए गए। इस अवसर पर भीलवाड़ा क्षेत्र के 11 सदस्यों ने फाउंडेशन की सदस्यता ग्रहण की। भीलवाड़ा समाज के जिलाध्यक्ष सुरेश पाराशर मंशा ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शित किया। इस अवसर पर अशोक पाठक, नरेश पाराशर, डॉ .पदम पाराशर, सुरेश पाराशर, संजय पाराशर खामोर, राजेंद्र पाराशर राजश्री, मुरली पाराशर कोटड़ी, अरुण पाराशर पुष्कर, अनिल पाराशर, राजेंद्र पाराशर, शेषणारायण पाराशर, भवानीशंकर पाराशर, कैलाश पाराशर, कृष्णगोपाल पाराशर, महेश पाराशर, नरेंद्र पाराशर सहित कई समाजजन एवं ट्रस्टी उपस्थित रहे।