( रमेश चंद्र डाड)
आकोला/स्मार्ट हलचल/सिंगोली चारभुजा मन्दिर के भण्डारी रहे वयोवृद्ध बंशी लाल पाराशर का निधन हो गया।98 वर्षीय पाराशर एक सप्ताह से बीमार चल रहे थे। पाराशर के अन्तिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए। पाराशर सिंगोली गांव के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति थे। पाराशर ने डाक विभाग में भी पोस्ट मास्टर की सेवाएं दी थी।
पाराशर के निधन पर पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह , विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल , प्रधान जितेन्द्र मूंदड़ा , पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय , जोगणिया माता शक्तिपीठ संस्थान अध्यक्ष सत्य नारायण जोशी , बाणमाता शक्तिपीठ संस्थान अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ,सिंगोली सरपंच राकेश कुमार आर्य , मन्दिर प्रबन्धक अर्जुन सिंह सोलंकी , मन्दिर भण्डारी सुरेन्द्र कुमार पाराशर आदि ने शोक प्रकट किया।